बिहारः ये तो हद ही हो गयी! शराब के नशे में ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया ऑटो, सामने से आ रही थी ट्रेन

सीतामढ़ी। बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां के मेहसौल क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल टल गया। दरअसल, शराब के नशे में धुत एक ऑटो ड्राइवर ने अपना वाहन सीधे रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। इस दौरान बगल की पटरी से तेज रफ्तार में एक ट्रेन गुजर रही थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और समय पर अलर्ट होने के कारण किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन घटना ने रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेहसौल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ऑटो चालक, जो नशे में झूम रहा था, वह अचानक रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। वह ऑटो लेकर ट्रैक के काफी अंदर तक चला गया। इसी बीच बगल वाली पटरी से अप लाइन पर एक ट्रेन भी गुजर रही थी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग शोर मचाते हुए दौड़े और चालक को ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगे। किसी तरह लोगों ने ड्राइवर को रोका और ऑटो को खींचकर ट्रैक से बाहर किया। इस दौरान ट्रेन गुजर गई और एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि उस वक्त, उस ट्रैक पर ट्रेन नहीं आई, जिस पर ऑटो खड़ा था।