ब्लू बॉटल!ये प्लास्टिक की थैली जैसी दिखने वाली चीज है बेहद खतरनाक,समुद्री तटों पर तैरते हुए रहें सावधान!ये है Portuguese man o' war,ले सकती है आपकी जान

समुद्र में तैरने के शौकीन अगर समुद्र में तैरती हुई नीली बोतलें देखे तो सावधान हो जाये ये नीली बोतलें वास्तव में बहुत ज़हरीली होती है जो जीन्स फिजेलिया में एकमात्र प्रजाति है। इन नीले बोतल नुमा यानी ब्ल्यू बॉटल जेलीफ़िश को पुर्तगाली मैन ओ वॉर कहा जाता है।इसका जहर इतना खतरनाक है कि ये अपने आसपास रहने वाली छोटी मछलियों को मार देता है। मैन ऑफ वॉर नाम का ये जानवर इंडो-पैसिफिक समुद्री तटों के आसपास पाया जाता है।
इनके नुकीले डंक बेहद दर्दनाक होते है,जो कई लोगो के शरीर मे बेहत खतरनाक साबित हो चुका है। कुछ लोगो के पैरों में लकवा तक मार चुका है।
करोड़ों ब्लू बॉटल जेलिफ़िश, जिन्हें पुर्तगाली मैन-ऑफ़-वॉर के रूप में भी जाना जाता है, इन ब्ल्यू बॉटल को भारत के मुंबई के समुद्र तटों को पार करते हुए देखा गया था, जिससे लोगों में दहशत और भय पैदा हो गया था।
ब्ल्यू बॉटल का खतरा अब भी समुद्री तटों पर बना हुआ है फेसबुक यूजर ने ब्ल्यू बॉटल की फ़ोटो शेयर कर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। ये ब्ल्यू बॉटल फेसबुक यूजर को मापुआ तट के पास दिखी थी जो सैकड़ो की तादात में थी।
इन ब्ल्यू बॉटल्स के किनारे मोतियों की माला सी नजर आती है लेकिन ये वास्तव में कटीली और बेहद ज़हरीली होती है। ये ब्ल्यू बॉटल दिखने में हूबहू किसी प्लास्टिक की थैली जैसी दिखाई देती है। ये एक एकल बहुकोशिकीय जीव की श्रेणी में नही आती बल्कि विशेष व्यक्तिगत जानवरो की प्रजाति से बना जीव है।
अगर ब्ल्यू बॉटल जेलीफ़िश आपके शरीर को नुकसान पहुंचा दी तो प्रभावित हिस्से में तुरंत नींबू रगड़ दे ताकि प्रभावित हिस्से में डंक का असर खत्म हो जाये।
इसके अलावा सिरका या अमोनिया सोख को प्रभावित क्षेत्र पर फैला सकते है, इसके बाद 30 सेकंड के लिए घाव पर शेविंग क्रीम लगा दीजिये, इसके बाद उस हिस्से को रेजर से शेव कर लीजिए और प्रत्येक स्ट्रोक के बीच रेजर को अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लें। विषाक्त पदार्थों को निकालने के लिए हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।