ब्रेकिंग:बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त की केन्या डीसीआई यूनिट ने की हत्या!
भारत:23/10/2022
बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार अहमद खान और उनके दोस्त मोहम्मद जैद सामी किदवई की केन्या में आपराधिक जांच निदेशालय (डीसीआई) की विशेष सेवा इकाई (एसएसयू) ने हत्या कर दी है।
घटना की पुष्टि यहां के राष्ट्रपति विलियम रुटो के एक करीबी सहयोगी ने की है। ये दोनों इस साल जुलाई में केन्या में लापता हो गए थे।
जुल्फिकार बालाजी टेलीफिल्म्स और स्टार टीवी के पूर्व सीओओ थे। वह केन्या में क्वांजा डिजिटल अभियान टीम का हिस्सा थे। परिवार के सदस्यों ने इन दोनों का पता लगाने के लिए सरकार से मदद मांगी थी और अपने स्तर से भी कई प्रयास किए थे।
बालाजी टेलीफिल्म्स की जाॅइंट मैनेजिंग डायरेक्ट एकता कपूर ने जुल्फिकार खान के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मामले हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. जुल्फी के कुछ दोस्तों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी. भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके खान, उनके दोस्त किदवई और एक स्थानीय टैक्सी ड्राइवर, निकोडेमस मवानिया, कथित तौर पर केन्या में 90 दिन पहले लापता हो गए थे।
न्यूज़ सोर्स:गूगल