• Home
  • News
  • Bullying: Criminals in a car stopped a bus and vandalized it! Accused of looting thousands of rupees in cash, video surfaced

दबंगईः कार सवार बदमाशों ने बस रूकवाकर की तोड़फोड़! हजारों की नगदी लूटने का आरोप, सामने आया वीडियो

  • Awaaz Desk
  • March 21, 2025
Bullying: Criminals in a car stopped a bus and vandalized it! Accused of looting thousands of rupees in cash, video surfaced

रुद्रपुर। रुद्रपुर में कार सवार दबंगों ने प्राईवेट बस को जबरन रूकवार बस में तोड़फोड़ कर चालक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने दबंगों पर हजारों की नगदी भी लूटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमलावर एक लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। चौधरी बस सर्विस में बतौर ड्राईवर काम करने वाला ग्राम बहदिया कला थाना मजगई जिला लखीमपुर निवासी विजेन्द्र पाल पुत्र तुलसी राम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह 19 मार्च की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे बस को लेकर काशीपुर रोड भगवानपुर से गुजर रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट कार में सवार कुछ लोगों ने बस को जबरन रूकवा लिया। आरोप है कि तमंचे की नोंक पर बस से उतारकर जमकर मारपीट की और बस में तोड़फोड़ शुरू करते हुए 27 हजार रूपये लूट लिये। आरोप है कि वह लोग एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। बस चालक के मुताबिक इसी दिन इन्हीं लोगों ने पीलीभीत में भी चौधरी बस सर्विस की पांच बसों में तोड़फोड़ की है, जिसका मुकदमा सम्बंधित थाने में दर्ज है। वह लोग धमकी दे रहे हैं कि अगर इस रोड पर बस चलाओगे तो एक लाख रूपये देने होंगे, वरना बसों को इसी तरह तोड़ते रहेंगे। बस में तोड़फोड़ की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


संबंधित आलेख: