• Home
  • News
  • By-election: First result out! Congress candidate wins in Kerala, AAP leads in Ludhiana West

उपचुनावः सामने आया पहला नतीजा! केरल में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, लुधियाना वेस्ट में आप की बढ़त

  • Awaaz Desk
  • June 23, 2025
By-election: First result out! Congress candidate wins in Kerala, AAP leads in Ludhiana West

नई दिल्ली। पंजाब की लुधियान वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। इस दौरान चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और सुचारू मतगणना प्रक्रिया के लिए व्यापक व्यवस्था की है। चुनाव आयोग के अनुसार लुधियाना वेस्ट सीट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा आगे चल रहे हैं। गुजरात की विसावदर सीट पर आप प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने बढ़त हासिल कर ली है। तो कडी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा ने 14वें राउंड की मतगणना के बाद 33 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है। 
इस बीच केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने सीपीआईएस के एम स्वराज को 11077 वोटों के अंतर से हरा दिया है। इस सीट पर टीएमसी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पीवी अनवर को 19,946 वोट मिले हैं। 
बता दें कि बीते गुरुवार को पंजाब की लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल की कालीगंज, गुजरात की विदासवर-कादी और केरल की निलाम्बुर समेत पांच विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। लुधियाना वेस्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खास है, क्योंकि आप ने इस सीट से अपने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु, बीजेपी ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने परुपकर सिंह घुमन को मैदान में उतारा है।


संबंधित आलेख: