• Home
  • News
  • Canada issued advisory for India! Citizens told not to go to Jammu and Kashmir

कनाडा ने भारत के लिए जारी की एडवाजरी! नागरिकों से कहा- न जाएं जम्मू कश्मीर

  • Tapas Vishwas
  • September 20, 2023
Canada issued advisory for India! Citizens told not to go to Jammu and Kashmir

कनाडा सरकार ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक यात्रा एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा के दौरान 'उच्च स्तर की सावधानी बरतने' की सलाह दी है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भारत और कनाडा के बीच एक राजनयिक गतिरोध की स्थिति बन गई। 

कनाडा सरकार ने एक खालिस्तानी नेता की हत्या में भारत के एक राजनयिक के शामिल होने के संदेह पर उन्हें कनाडा छोड़ने को कहा। जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने भी भारत के आंतरिक मसलों में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाते हुए उच्चायुक्त को उनके एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने की सूचना दी। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को कहा कि संबंधित राजनयिक को पांच दिनों के अंदर देश छोड़ना होगा।  यह पूरा गतिरोध उस समय खड़ा हुआ जब कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने संसद में भारत के राजनयिक पर उनके नागरिक और खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या में संलिप्त होने का आरोप लगाया। कनाडाई प्रधानमत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से भी बात की है। अब कनाडाई सरकार ने भारत यात्रा को लेकर जारी की गई नई एडवाइजरी में अपने नागरिकों को चेतावनी दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडाई नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने से बचना चाहिए। क्योंकि वहां सुरक्षा को लेकर अप्रत्याशित खतरे हैं। कनाडा सरकार ने एक तरह से जम्मू कश्मीर में आतंरिक सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। हालांकि इस सलाह में भारत के किसी और राज्य बल्कि जम्मू और कश्मीर के पड़ोसी लद्दाख की यात्रा को शामिल नहीं किया गया है। कनाडाई सरकार ने अपनी सलाह में कहा है कि नागरिक भारत में सभाओं और प्रदर्शनों से बचें। 
 


संबंधित आलेख: