• Home
  • News
  • Caution: Corona is moving at double the speed! Continuous increase in the number of patients, more than 3000 cases were reported for the second consecutive day

सावधानः दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा कोरोना! मरीजों की संख्या में इजाफा, लगातार दूसरे दिन 3000 से ज्यादा मामले आए सामने

  • Awaaz24x7 Team
  • March 31, 2023
Caution: Corona is moving at double the speed! Continuous increase in the number of patients, more than 3000 cases were reported for the second consecutive day

नई दिल्ली। देश में कोरोना दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही देशवासियों की चिंता बढ़ा दी है। खबरों की मानें तो बीते एक सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमित मिलने वाले रोगियों की संख्या अब दोगुना तक पहुंच गई है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 3,095 मामले सामने आए। जानकारी के मुाबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत भी हुई है।

इसमें गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल है। इसी के साथ अब तक 5.30 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ हो गए हैं। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि देश में तीन हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो बीते छह महीने में पहली बार हुआ था।

बीते सप्ताह तक देश में औसतन 1,500 लोग रोजाना संक्रमित मिल रहे थे। मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले दो अक्तूबर 2022 को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना से 1,396 लोग ठीक भी हुए थे। एक दिन पहले सक्रिय मामले 13,509 थे, जो अब बढ़कर 15,208 हो गए हैं।


संबंधित आलेख: