• Home
  • News
  • Chandigarh University MMS ruckus: Confession of accused student who made videos of 60 girl students taking bath

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS बवाल:छात्राओं की नहाते हुए वीडियो बनाने वाली आरोपी छात्रा का कबूलनामा!शिमला में एक दोस्त को भेजती थी वीडियो,हॉस्टल की वार्डन ने जब लताड़ा तब आरोपी छात्रा ने कबूली ये बातें

  • Kanchan Verma
  • September 18, 2022
Chandigarh University MMS ruckus: Confession of accused student who made videos of 60 girl students taking bath

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने की खबर सोशल मीडिया में सनसनी मचा रही है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी छात्रा लंबे समय से छात्राओं के वीडियो बना रही थी। कहा जा रहा है कि हॉस्‍टल के बाथरूम में बनाए गए इन वीडियो को उसने शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्‍त को भेजा था। आरोप है कि इसी दोस्‍त ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जब ये वीडियो यूनिवर्सिटी की ही एक दूसरी छात्रा ने देखे तो बात कैंपस में फैल गई।


एसएसपी मोहाली के मुताबिक, लड़की ने एक वीडियो बनाया था। बाद में अफवाह फैली कि कई और वीडियोज भी बनाए गए हैं। स्‍टूडेंट्स का आरोप है कि इसी लड़की ने नहाती हुई कई छात्राओं के वीडियो बनाए हैं और बाद में इन्‍हें अपने किसी पुरुष मित्र को भेजे, जिन्हें इंटरनेट पर डाल दिया गया।


वार्डन और छात्राओं के बीच हुई वीडियो भी सामने आई है जिसमे वार्डन आरोपी छात्रा को लताड़ रही है, हॉस्‍टल वार्डन ने जब उससे सवाल किए तो उसने कहा कि एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। वार्डन ने ये भी पूछा कि वो कब से ये वीडियो बना रही है इस पर वो कुछ नहीं बोली। वहीं, एक अन्य वीडियो में छात्रा कहती है- मुझसे गलती हो गई, अब कभी ऐसा नहीं करूंगी।

वॉर्डन: पोस्टर बनवाएं इसके, बेशर्म कहीं की। किसने बोला तुझे वीडियो बनाने का? अपॉलॉजी लेटर देदे मुझे, बोर्ड बनेगी तुझे सस्पेंड करेंगे। सर के पास भेज देंगे तुझे। क्यों क्या ? मारूंगी एक। कितना गंदा कितना घिनौना काम कर रही है तू।  इनकी क्या इज्जत नहीं है किसी की ?  फिर ? क्यों करती है किसके कहने पर करती है ?  तेरा बहुत बुरा हाल कर देंगे बाहर। वहां DSW सब उगलवा लेंगे तेरे मुंह से।  किसने बोला तुझे वीडियो बनाने का ?

लड़की- एक लड़का है उसने बोला था ।
महिला वॉर्डन- कौन लड़का है कहां का है वो ?

लड़की- शिमला का है मैम
 
महिला वॉर्डन-  तू जानती है तभी तो वीडियो भेजती है उसको शिमला का है। तू कहां की है? तेरा पुराना दोस्त होगा वो तभी तो तू उसको वीडियो भेजती है। तुझे उसका क्या डर कि तू इन लोगों की इज्जत उछाल रही है? यहां पढ़ता है वो ? 
लड़की- हां (इसके बाद लड़की चुप हो जाती है)
महिला वॉर्डन- क्यों भेजती है उसको इनकी वीडियो बनाकर, क्यों भेजती है ? तू बनाती क्यों है ? तेरे से उस लड़के के नंबर भी लेंगे। उसके घर भी बात करेंगे और तेरे घर भी। इसके लिए एक बोर्ड बनेगा।

मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी की एक लड़की ने अपनी साथी लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाए और उसे अपने दोस्त को भेज दिया। जिसने सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल कर दिए। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुए तो देर रात को यूनिवर्सिटी में जोरदार बवाल हो गया। छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऐसे में रात को मौके पर पुलिस पहुंची। देर रात ये अफवाह भी फैली कि आरोपी लड़की ने सुसाइड की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सुसाइड की कोशिश से इनकार किया है।


वही इस घटना पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस ने स्‍टूडेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और हमारी बहन-बेटियों के सम्‍मान से जुड़ा है। जो भी दोषी है, उसे नहीं छोड़ेंगे। पंजाब राज्‍य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दौरा किया। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है। ये सब अफवाह है।


संबंधित आलेख: