• Home
  • News
  • CM Yogi Adityanath reached Ayodhya! Public meeting in Milkipur, said - MPs are doing drama on daughter's incident

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ! मिल्कीपुर में की जनसभा, बोले- बेटी की घटना पर नौटंकी कर रहे हैं सांसद

  • Awaaz Desk
  • February 02, 2025
CM Yogi Adityanath reached Ayodhya! Public meeting in Milkipur, said - MPs are doing drama on daughter's incident

अयोध्या। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने अयोध्या रेप कांड को लेकर सपा पर बड़ा हमला किया। सीएम योगी ने अयोध्या रेप कांड को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल की घटना में भी कोई इनका आदमी ही होगा। बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश-दुनिया अयोध्या को नमन करती है। डबल इंजन सरकार ने इसका सौंदर्याकरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि अयोध्या के विकास का सपा विरोध करती है। सपा को गुंडा-माफिया प्यारे हैं। योगी ने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदला। हमारी सरकार ने बाबा साहब के नाम से रखा। बता दें कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वोटिंग के लिए अब महज दो ही दिन बचे हैं। वहीं कल यानी सोमवार शाम तक प्रचार-प्रसार का दौर भी थम जाएगा, जिसके बाद 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं 8 फरवरी को जनता का फैसला सामने आएगा।


संबंधित आलेख: