• Home
  • News
  • Corona knocks: Health department on alert mode! Preparations complete at Sushila Tiwari and District Hospital

कोरोना की दस्तकः अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा! सुशीला तिवारी और जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी

  • Awaaz Desk
  • May 27, 2025
 Corona knocks: Health department on alert mode! Preparations complete at Sushila Tiwari and District Hospital

हल्द्वानी। देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारें अलर्ट हो गयी हैं। इसी क्रम में उत्तराखण्ड में भी शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। हल्द्वानी में भी कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। भले ही अब तक कोई नया मामला सामने नहीं आया हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी ज़रूरी दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। जहां एक ओर कोविड-19 का नया वेरिएंट देश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है। वहीं अभी तक उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत सभी ज़रूरी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं। उनका कहना है कि फिलहाल हमारे पास कोई कोविड-19 का केस रजिस्टर नहीं हुआ है, लेकिन अगर केस बढ़ते हैं तो हम और भी बेड्स बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन की व्यवस्था, आवश्यक दवाइयां और मेडिकल स्टाफ की तैनाती पूरी तरह से की जा चुकी है।

प्राचार्य अरुण जोशी का यह भी कहना है कि इस बार सामने आ रहा वेरिएंट पहले की तुलना में ज़्यादा खतरनाक नहीं है। फिर भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनता से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तुरंत टेस्ट कराएं और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें व दूरी बनाए रखें। कोविड-19 के पिछले अनुभवों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इस बार कोई भी चूक नहीं चाहता। हालांकि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती और तैयारी इस बात का संकेत है कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हल्द्वानी पूरी तरह से तैयार है।


संबंधित आलेख: