• Home
  • News
  • DGP Ashok Kumar took cognizance of the parent's appeal received on Facebook

उत्तराखंड:एक पिता की अपील का डीजीपी अशोक कुमार ने लिया संज्ञान,राज्यभर के सभी स्कूलों के बाहर अब इस मामले में होगी सख्त चैकिंग,

  • Awaaz24x7 Team
  • November 26, 2022
DGP Ashok Kumar took cognizance of the parent's appeal received on Facebook


फेसबुक पर प्राप्त हुए एक चिंतित अभिभावक की अपील का संज्ञान लेकर अशोक कुमार IPS, DGP ने निदेशक यातायात को स्कूलों के बाहर चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चे को वाहन सौंपना उनकी और किसी दूसरे की जिंदगी जोखिम में डालने जैसा है। परिजनों को इस पर ध्यान देना चाहिए। जब तक लाइसेंस न बन जाए तब तक उन्हें वाहन न सौंपे और स्कूल प्रबंधन भी विद्यार्थियों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए हतोत्साहित करें।

 

समस्या की गंभीरता को समझते हुए उसके समाधान के लिए कार्य करना डीजीपी की कार्यकुशलता को दिखाता है.  ये समस्या इसी बात से समझी जा सकती है कि  ‘सेव लाइफ फाउंडेशन’ के आंकड़ों के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटना में पिछले 10 सालों में 13,81,314 लोगों की मौत और 50,30,707 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। देश में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है।


संबंधित आलेख: