• Home
  • News
  • Dharmendra's family immersed in memories on his 90th birthday! Hema Malini said, "I'm picking up the pieces," while Sunny and Esha also opened their treasure trove of memories.

90वें जन्मदिन पर यादों में डूबा धर्मेंद्र का परिवार! हेमा मालिनी बोलीं- टुकड़ों को समेट रही हूं, सनी और ईशा ने भी खोला यादों का पिटारा

  • Awaaz Desk
  • December 08, 2025
Dharmendra's family immersed in memories on his 90th birthday! Hema Malini said, "I'm picking up the pieces," while Sunny and Esha also opened their treasure trove of memories.

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 90वां जन्मदिन है। इस मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले 89 साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर उनका पूरा परिवार उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है। ईशा देओल, सनी देओल और अभय देओल के बाद धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उन्हें याद किया। उन्होंने अपने पति के लिए प्यार भरा पोस्ट साझा किया, जिसमें बताया कि वो किस दौर से गुजर रही है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में बहुत परिवर्तन आ गया है, वो बिखर गई हैं और खुद को समेटने की कोशिश कर रही हैं। हेमा मालिनी का ये पोस्ट चर्चा में हैं। हेमा मालिनी ने लंबे भावुक पोस्ट में लिखा, ‘धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल। तुम्हारे जाने के बाद मुझे टूटे हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, मैं धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारी जिंदगी की खुशी भरी यादें कभी मिट नहीं सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जो एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को पक्का करती हैं और उन सभी खूबसूरत, खुशहाल यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। आगे लिखा, आपके जन्मदिन पर नमन, मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको शांति और खुशी की दौलत दें जिसके आप अपनी विनम्रता, दिल की अच्छाई और इंसानियत के लिए प्यार की वजह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे प्यार। हमारे खुशी के साथ बिताए पल। एक्ट्रेस ने इसके साथ दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों खुश और मुस्कराते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में हेमा मालिनी धर्मेंद्र को मिठाई खिला रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक साथ पोज देते दिख रहे हैं। इसी के साथ ईशा देओल ने भी पिता संग कई अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया था। इसके अलावा सनी देओल ने पहाड़ियों और वादियों के बीच से धर्मेंद्र का एक अनदेखा वीडियो साझा किया। भतीजे अभय देओल ने भी धर्मेंद्र को याद किया और एक पुरानी अनदेखी तस्वीर साझा की, जो उनके बचपन के दिनों की थी।


संबंधित आलेख: