खुलासाः रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन शातिर चोर! सुनार की दुकान पर बोला था धावा, घर पर काम करते वक्त बनाई थी योजना

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सुनार की दुकान से हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि 27 जुलाई को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी प्रांजल रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार के नाम से दुकान है। दुकान से पचास लाख रुपए से अधिक कीमती जेवरात और नगदी चोरी हो गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में कई संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने चोरी की घटना को कबूल किया। तीनों की निशानदेही पर चोरी किए जेवरात समेत नगदी बरामद की। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी फुलसुंगा, आकाश कुमार पुत्र रामजी गौड़ निवासी भगवानपुर तिवारी थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया, सूरज कश्यप पुत्र राम बहादुर निवासी पुरैनियां तल थाना मिलक रामपुर बताया। आरोपी मोहित पाल के द्वारा प्रांजल के घर में इलेक्ट्रिशियन का काम किया जा रहा था इस दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।