• Home
  • News
  • Divya Bharti Birthday: As soon as she stepped into Bollywood, she became number one, beating the rest of the heroines, even after death, made her presence felt in the shooting of Ladla!

दिव्या भारती जन्मदिन:बॉलीवुड में कदम रखते ही बाकी हीरोइनों को पछाड़ बनी थी नंबर वन, मौत के बाद भी लाडला की शूटिंग में कराया अपनी मौजूदगी का एहसास!

  • Kanchan Verma
  • February 25, 2022
Divya Bharti Birthday: As soon as she stepped into Bollywood, she became number one, beating the rest of the heroines, even after death, made her presence felt in the shooting of Ladla!

नब्बे के दशक में सबसे ज्यादा खूबसूरत और सक्सेस एक्ट्रेस दिव्या भारती को लोग आज भी नही भूले। अपने जमाने मे बाकी सभी अभिनेत्रियों की छुट्टी कर देने वाली दिव्या भारती 18 साल की उम्र में ही बुलंदियों पर पहुंच गई थी। आज अगर वो ज़िंदा होती तो अपना 48वां जन्मदिन मना रही होती। 
25 फरवरी 1974 को दिव्या भारती का जन्म हुआ था। 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। बॉलीवुड में उनकी पहली फ़िल्म 1992 में विश्वात्मा रिलीज हुई थी,जिसका फेमस गाना "सात समुंद्र पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई"आज भी डीजे पर लोग खूब बजाते है। 

दिव्या भारती का अफेयर प्रोड्यूसर- डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के साथ था और दोनों एक- दूसरे को बहुत चाहते थे।25 फरवरी 1992 को दिव्या भारती 18 साल की हो गईं और इसी साल 10 मई को दोनों ने साजिद के घर पर कुछ दोस्तों और काजी की मौजूदगी में शादी कर ली।
05 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती की मौत की खबर आई, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया। दिव्या मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी बिल्डिंग्स में पांचवी मंजिल से गिर गईं जिससे उनकी मौत हो गई। इस समय उनकी दोस्त डिजाइनर नीता लुल्ला, नीता के पति श्याम लुल्ला और साजिद नाडियावाला भी वहां मौजूद थे। हादसे के बाद दिव्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उनकी मौत सिर में गहरी चोट लगने के कारण हुई। 07 अप्रैल 1993 को विले पार्ल शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मौत आत्महत्या थी, मर्डर या फिर महज दुर्घटना यह बात आज भी रहस्य ही है।


वही दिव्या के पति साजिद ने दूसरी शादी पत्रकार वर्धा से की उन्होंने एक बार  खुलासा किया कि उनके पति साजिद के पर्स में आज भी दिव्‍या भारती की तस्‍वीर रहती है। इसके आलावा साजिद के पास अभी भी दिव्या का आखिरी बार छुआ हुआ परफ्यूम, हेयर प्रोडक्ट्स और कई चीजे हैं। वर्धा ने बताया कि साजिद और वर्धा के दो बेटे हैं जो दिव्‍या भारती को बड़ी मम्मी कहते हैं। वर्धा ने कहा कि उन्‍होंने कभी दिव्‍या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की।


मौत के बाद कई अजीब किस्से सामने आए। दिव्या की मां ने बताया था कि, एक्ट्रेस के मरने के बाद वह उनके सपने में उन्हें जगाने आती थीं। इतना ही नहीं दिव्या साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा के सपने में भी आती थीं। दिव्या की मौत से पहले उनकी फिल्म लाडला की शूटिंग चल रही थी जिसमे अनिल कपूर, रवीना टंडन और दिव्या भारती मुख्य भूमिका में थे। फिल्म 'लाडला' भले ही सुपरहिट रही हो मगर इसकी शूटिंग के दौरान अजीब चीज हुई थी। दरअसल लाडला की शूटिंग के दौरान ही दिव्या भारती की मौत हो गयी थी जिसके बाद फ़िल्म मेकर्स मुश्किल में पड़ गए,क्योंकि दिव्या के साथ फ़िल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी,फ़िल्म को या तो दोबारा शूट करना पड़ता या फ़िल्म ही बंद करनी पड़ती। मेकर्स दिव्या का रिप्लेसमेंट ढूंढने लगे,फिर श्रीदेवी को दिव्या की जगह कास्ट किया गया क्योंकि उनकी दिव्या भारती और श्रीदेवी की शक्ल बेहद मिलती जुलती थी। दिव्या की मौत के 6 महीने बाद फ़िल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई और सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिससे श्रीदेवी के साथ सब डरने लगे थे। इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए श्रीदेवी ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी। लेकिन इसके बाद भी श्रीदेवी उन्हीं डायलॉग्स पर बार-बार अटक जाती थीं, जिस पर दिव्या भारती अटका करती थीं।श्रीदेवी का उन्हीं डायलॉग्स पर बार-बार अटकना जहां दिव्या भारती अटका करती थीं। ऐसे में लोग डरने लगे और सेट पर डर और खौफ का माहौल हो गया। जिसके बाद एक्टर शक्ति कपूर के कहने पर सेट पर गायत्री मंत्र का जाप और सेट्स पर पूजा-पाठ किया गया। सेट पर पूजा पाठ होने के बाद सीन की शूटिंग हुई और श्रीदेवी अपने डायलॉग्स बोल पाई।
दिव्या भारती ने अपने तीन साल के फिल्मी करियर में कुल 14 हिन्दी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने 6 साउथ इंडियन फिल्में की। 1992 में दिव्या की पहली हिंदी फिल्म ‘विश्वात्मा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘सात समुंदर पार’ आज भी काफी पसंद किया जाता है। इसके बाद दीवाना, दिल ही तो है, दिल आशना है, शोला और शबनम, दिल का क्या कसूर, रंग, क्षत्रिय, दुश्मन जमाना , जान से प्यारा, सतरंज जैसी फिल्में दिव्या ने की।


संबंधित आलेख: