• Home
  • News
  • Diwakar Bhatt, a pioneer of the Uttarakhand movement, has been immersed in the five elements. He was given a final farewell with a guard of honor at the Kharkhari crematorium.

उत्तराखंड आंदोलन के अग्रदूत दिवाकर भट्ट पंचतत्व में विलीन! खड़खड़ी श्मशान घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

  • Awaaz Desk
  • November 26, 2025
Diwakar Bhatt, a pioneer of the Uttarakhand movement, has been immersed in the five elements. He was given a final farewell with a guard of honor at the Kharkhari crematorium.

हरिद्वार। राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार आज बुधवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ। इस दौरान उनकी अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ आया और उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी के साथ दिवाकर भट्ट का दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पहले दिवाकर भट्ट के पुत्र ललित भट्ट ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, हरक सिंह रावत सहित कई विधायक, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का मंगलवार की शाम निधन हो गया था। उन्होंने अपने हरिद्वार स्थित शिवालोक कॉलोनी में आवास पर अंतिम सांस ली। यूकेडी के शीर्ष नेता के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं समेत राज्यभर में शोक व्याप्त है।


संबंधित आलेख: