• Home
  • News
  • Driver burnt alive after fire in moving car! The deceased was not identified, the car overturned after hitting the divider on the highway.

चलती कार में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर! मृतक की नहीं हुई पहचान, हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी गाड़ी 

  • Tapas Vishwas
  • May 03, 2024
Driver burnt alive after fire in moving car! The deceased was not identified, the car overturned after hitting the divider on the highway.

पानीपत में नेशनल हाईवे 44 पर देर रात भयंकर सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा कि दिल्ली की तरफ जा रही कार में अचानक आग लग गई। विस्फोट के साथ कार में आग लगी। जिसके चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार के पलटने की वजह से ड्राइवर बाहर नहीं आ सका और वो आग में जिंदा जल गया। 

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। ये हादसा इतना भीषण था कि कार ड्राइवर जिंदा जल गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।  जिस सेलेरियो कार में ये हादसा हुआ। उसका नंबर HR60J-1040 जो समालखा एसडीएम अथॉरिटी द्वारा रजिस्टर्ड है। कार पानीपत के समालखा के गांव डाडोला निवासी अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पता चल पाया है कि कार के सभी कागजात भी पूरे हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार चालक के शव को पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।  परिजनों के मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें कार में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो कार जलकर राख हो चुकी थी। आगजनी में कार ड्राइवर जिंदा जल गया। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की हर एंगल से जांच जारी है। 
 


संबंधित आलेख: