दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड में भूकंप के झटके, घरो से बाहर निकले लोग

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा जहा 7.7 रिएक्टर स्केल पर तीव्रता दर्ज की गई। भारत के कई राज्यों के साथ साथ उत्तराखंड के भी कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए कम से कम 10 से 15 सैकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। उत्तराखंड में रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई इस रिक्टर पैमाने की तीव्रता।यह झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान भी तेज झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 7.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके के कारण शकरपुर इलाके में बिल्डिंग गिर गई। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उन्हें इमारत गिरने की सूचना मिली है। राहत व बचाव कार्य के लिए दमकल की टीम निकल गई है।