• Home
  • News
  • Explosion in Telangana chemical factory: 39 people dead so far! Eyewitnesses narrated the story of devastation, workers fell 100 meters away due to the explosion

तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में धमाकाः अबतक 39 लोगों की मौत! चश्मदीदों ने सुनाई तबाही की कहानी, धमाके के चलते 100 मीटर दूर गिरे मजदूर

  • Awaaz Desk
  • July 01, 2025
Explosion in Telangana chemical factory: 39 people dead so far! Eyewitnesses narrated the story of devastation, workers fell 100 meters away due to the explosion

नई दिल्ली। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में कैमिकल फैक्ट्री हुए धमाके में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। हादसे के चश्मदीदों ने बताया है कि कैसे धमाके की तीव्रता के चलते मजदूर 100 मीटर दूर जाकर घायल अवस्था में गिर गए थे। इस हादसे को लेकर संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने इस हादसे को लेकर विस्तृत जानकारी दी और बताया है कि 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था, जिसके चलते अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए फैक्ट्री के एक मजदूर ने बताया कि वह सोमवार सुबह 7 बजे नाइट शिफ्ट पूरी करके बाहर निकला था। सुबह की शिफ्ट का स्टाफ अंदर जा चुका था। यह धमाका करीब 8 बजे हुआ शिफ्ट शुरू होने पर मोबाइल जमा हो जाता है, इस वजह अंदर काम कर रहे लोगों की कोई खबर नहीं मिल पाई। वह सही समय पर बाहर आ गया था, जिसके चलते उसकी जान बच गई। वहीं एक अन्य मजदूर के परिवार की महिला ने बताया कि उनके परिवार के चार लोग फैक्ट्री में काम करते हैं। इनमें उनका बेटा, दामाद, जेठ और देवर शामिल हैं। इनमें से तीन सुबह की शिफ्ट में थे। चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे। विस्फोट की वजह से रिएक्टर यूनिट तबाह हो गई है और धूधूकर जलने लगी।


संबंधित आलेख: