• Home
  • News
  • Faith: So far 14 lakh pilgrims have visited the Char Dham Yatra! There is tremendous enthusiasm among the devotees for the Kailash Mansarovar Yatra too

आस्थाः चारधाम यात्रा में अबतक 14 लाख तीर्थ यात्रियों ने किए दर्शन! कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भी श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

  • Awaaz Desk
  • May 26, 2025
Faith: So far 14 lakh pilgrims have visited the Char Dham Yatra! There is tremendous enthusiasm among the devotees for the Kailash Mansarovar Yatra too

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। चारों धामों के कपाट खुलने के बाद अभी तक 14 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का क्रम लगातार जारी है। अभी तक 33 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं। प्रदेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान तीर्थ यात्रियों की संख्या कम हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोग काफी तादात में सभी धर्मों में पहुंच रहे हैं। प्रदेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा भी 30 जून से शुरू हो रही है। कोरोना काल के 5 साल बाद शुरू हो रहे इस तीर्थ यात्रा में 50-50 तीर्थ यात्रियों का दल यात्रा के लिए जाएगा और 250 लोग इसमें शामिल होंगे। 
 


संबंधित आलेख: