• Home
  • News
  • Famous actress Deepika Kakkar is diagnosed with second stage cancer! She shared an emotional post and wrote- I am completely positive...

मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का कैंसर! शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- मैं पूरी तरह पॉजिटिव हूं...

  • Awaaz Desk
  • May 28, 2025
Famous actress Deepika Kakkar is diagnosed with second stage cancer! She shared an emotional post and wrote- I am completely positive...

नई दिल्ली। मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लगातार अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पहले जानकारी दी थी कि उनके लीवर में टेनिस के बॉल के साइज का ट्यूमर है। वहीं अब उन्होंने बताया कि उनके लीवर में जो टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर निकला था वो असल में कैंसर है। दीपिका को दूसरे स्टेज का कैंसर है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण मैं अस्पताल गई थी, लेकिन वहां पता चला कि लवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। इसके बाद पता चला कि ये ट्यूमर ‘सेकेंड स्टेज’ का कैंसर है। यह हमारी जिंदगी का सबसे कठिन समय है।’ दीपिका कक्कड़ ने अपने हेल्थ अपडेट को लेकर आगे लिखा, ‘मैं पूरी तरह पॉजिटिव हूं और पक्का इरादा है कि इस बीमारी का सामना करूंगी और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलूंगी, इंशाअल्लाह। मेरे पूरे परिवार का साथ और आप सभी की दुआओं और प्यार से मैं इस मुश्किल घड़ी को भी पार कर लूंगी। इंशाअल्लाह, मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। ढेर सारा प्यार। दीपिका।’


संबंधित आलेख: