• Home
  • News
  • Famous anchor of her time, Tabassum, who made the audience laugh with her flirtatiousness in many programs of Doordarshan, passed away.

अपने ज़माने की मशहूर एंकर, दूरदर्शन के कई कार्यक्रमों में अपने चुलबुले पन से दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाली तबस्सुम का हुआ इंतेक़ाल

  • Awaaz24x7 Team
  • November 19, 2022
Famous anchor of her time, Tabassum, who made the audience laugh with her flirtatiousness in many programs of Doordarshan, passed away.

दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का निधन हो गया है। एक बाल कलाकार के रूप में मुट्ठी भर भूमिकाओं और एक वयस्क के रूप में उनके लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो के लिए जानी जाने वाली, तबस्सुम ने तीन साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और अपने शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन के माध्यम से और प्रसिद्धि हासिल की। वह 78 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर फैलते ही श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया।

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, “अनुभवी अभिनेत्री और एंकर तबस्सुम जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। एक बच्चे के रूप में हम @DDNational फूल खिले हैं गुलशन गुलशन पर उनका प्रसिद्ध शो देखा करते थे। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। #ओमशांति ????।”

अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्विटर पर लिखा, “अरे नहीं। मेरे बचपन का एक और अमूल्य टुकड़ा चला गया! 'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन' पहला सेलेब्रिटी चैट शो है जो मुझे याद है और मिलनसार तबस्सुम जी को देखकर हमेशा आनंद आता था। उसकी आत्मा को शांति मिले। ????????????।”

हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन
कल यानी शुक्रवार रात तबस्सुम को दो बार हार्ट अटैक आया था. उन्हें पहला हार्ट अटैक 8:40 बजे और दूसरा 8:42 बजे आया था, जिस कारण से उनका निधन हो गया. वहीं आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उनके बेटे होशांग गोविल ने कहा कि उनकी मां की ख्वाहिश थी उन्हें दफनाने से पहले किसी को भी उनकी मौत की बात ना बताई जाए.


इस तरह भी बनाई थी अपनी पहचान
बचपन में एक बाल कलाकार के तौर पर काम करनेवाली तबस्सुम की पहचान महज़ एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं होती थी, बल्कि उन्होंने एक टॉक शो के होस्ट के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई थी. दूरदर्शन पर देश में टीवी के पहले टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' को होस्ट करने का श्रेय तबस्सुम को जाता है. यह शो उन्होंने 1972 से लेकर और 1993 तक होस्ट किया था जिसके ज़रिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हस्तियों के इंटरव्यू करने का मौका मिला था. वो एक यूट्यूबर भी थीं जिसके ज़रिए वो फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म कलाकारों की अनसुने और मज़ेदार किस्से भी सुनाया करती थीं.


संबंधित आलेख: