मेट्रो ट्रेन पर मिम्स की बाढ़! मेट्रो ट्रेन पर बने ऐसे मिम्स पहले कभी नही देखे होंगे! दिल्ली मेट्रो के अलावा भी देखिए बाकी शहरों के मेट्रो पर बने मिम्स

मनोरंजन के लिए और बोरियत से बचने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स तमाम सोशल मीडिया साइट्स में एक्टिव रहते हैं इसके लिए वो जहाँ तहां खड़े होकर रिल्स बनाने लगते है। इन दिनों रिल्स बनाने में मेट्रो सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है। दिल्ली मेट्रो में युवाओं के अंतरंग पलों तक को रिल्स बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इन रिल्स और वीडियो को देखकर कई लोग इन युवाओं को ट्रोल कर रहे है तरह तरह की मिम्स तक बनाई जा रही है। ऐसे ही कुछ मिम्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मिम्स के फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए जो भारत के कई राज्य की मेट्रो ट्रेन के ऊपर बनाये गए है। उदाहरण के तौर पर दिल्ली मेट्रो में युवाओं के Kiss करने पर मिम्स बनाकर ये बताया गया है कि अब दिल्ली मेट्रो में यही सब होता है ये दिल्ली मेट्रो की पहचान बन चुका है। इसी तरह जम्मू कश्मीर की मेट्रो ट्रेन में बर्फ,हैदराबाद की मेट्रो ट्रेन में बिरयानी। आप भी देखिए इन मेट्रो ट्रेन के फ़ोटो मिम्स