• Home
  • News
  • Haldwani: Complainants gathered in the court of the District Magistrate! Enumerated problems, DM gave instructions to the officers for redressal

हल्द्वानीः जिलाधिकारी के दरबार में उमड़े फरियादी! गिनाई समस्याएं, डीएम ने निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

  • Awaaz24x7 Team
  • June 07, 2023
Haldwani: Complainants gathered in the court of the District Magistrate! Enumerated problems, DM gave instructions to the officers for redressal

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं एव शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। इस दौरान पेयजल, सडक, विद्युत पोल हटाने, पेंशन, राज्य आन्दोलनकारी चिन्हिकरण, अतिक्रमण, विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, अंतोदय योजना के तहत, डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही लगभग 52 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। डीएम ने अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र
समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुुनवाई के दौरान लालसिंह पुत्र उदय सिंह  मार्फत बसन्त सती ग्राम खडकपुर, लालकुआं ने कोई सहार एव आर्थिकी स्थित ठीक ना होने की समस्या रखी जिस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को निर्देश दिए हैं कि तुरन्त समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता कर संबंधित को आज ही वृद्ध आश्रम मे भेजना सुनिश्चित करें। डीकर सिंह मेवाड़ी ग्राम प्रधान ककोड, ओखलकांडा ने ग्राम पंचायत ककोड गांव की सड़क को   प्रांतीय खंड नैनीताल में समायोजित की मांग पर डीएम ने जांच करने के उपरांत मानकों के आधार पर समायोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: