• Home
  • News
  • Here the investigation process for the student union elections is completed, know who will contest on which post

यहां छात्र संघ चुनाव के लिए पूरी हुई जांच प्रक्रिया, जाने किस पद पर कौन लड़ेगा चुनाव!

  • Awaaz Desk
  • December 22, 2022
Here the investigation process for the student union elections is completed, know who will contest on which post

नैनीताल: गुरुवार को डी एस बी परिसर में छात्र संघ चुनाव 2022-23 के लिए  नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी की गई पूर्ण की गई। जिसमे प्राप्त सभी नामांकन पत्रों को जांच सीमित द्वारा जांच कर सभी को वैध घोषित किया गया साथ ही नाम वापसी भी की गई। 

निर्वाचन अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट ने कहा कि कल दिनांक 23दिसंबर को डी एस बी परिसर न्यू आर्ट ग्राउंड में छात्रों की आम सभा 11बजे से 2 बजे तक होगी जिसमें छात्र संघ चुनाव 2022-23 के प्रत्याशी सभा को संबोधित करेंगे जिनमें से प्रत्येक प्रत्याशी को 5 मिनट का समय दिया जाएगा तथा 2 मिनट का अतिरिक समय भी दिया जाएगा। अध्यक्ष पद से प्रारंभ कर विश्विद्यालय प्रतिनिधि को सभा को संबोधित करने का अवसर दिया जायेगा। प्रो.नीता बोरा शर्मा प्रॉक्टर डी एस बी परिसर ने कहा कि आम सभा तथा मतदान के दौरान केवल परिसर के नियमित विद्यार्थियों को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा, परिचय पत्रों की तल्लीतल तथा मल्लीताल गेट पर जांच की जाएगी जिसके पास परिचय पत्र नही होगा उसको किसी भी स्थिति में प्रवेश नही दिया जाएगा ।प्रॉक्टर बोर्ड की पूरी टीम परिचय पत्रों की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि मतदान दिनाक 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे 15 मतदान केंद्रों पर संपन्न होंगे जिसमें 5300 मतदाता वोट देंगे तथा 3बजे से मतगणना प्रारंभ होगी तथा उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा तथा शपथ दिलाई जाएगी।

नामांकन जांच सीमित में प्रो.एचसीएस बिष्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रो. आर सी जोशी, प्रो ललित तिवारी प्रो.प्रदीप गोस्वामी , डॉ.गीता तिवारी, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.महेश आर्या इत्यादि जांच पूर्ण की। वहीं परिसर प्रशासन की तरफ से प्रो. एल एम जोशी, निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल,डॉ. प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.जीतराम,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह, डॉ. ऋचा गिनवाल ने सहयोग किया।

इस पद के लिए ये लड़ेंगे चुनाव 
अध्यक्ष पद हेतु:-

 मोहित पन्त
 शुभम बिष्ट
शुभम कुमार
छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु:-

कंचन भट्ट
छात्र उपाध्यक्ष पद हेतु:-

निशान्त कुमार बाल्मिीकी
सचिव पद हेतु:-

प्रिंस गड़िया
राहुल नेगी
सांस्कृतिक सचिव पद हेतु:-

सिमरन पाण्डे
संयुक्त सचिव पद हेतु:-

 देवराज सिंह
 गौरव जोशी
कुनाल कुमार आर्या
 

कोषाध्यक्ष पद हेतु:-

सन्तोष कुमार आर्या
 

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि -

 दीपक दास
 स्वाती जोशी
 

संकाय प्रतिनिधि पद हेतु:-

कला -

कार्तिक सिंह रावत
विज्ञान -

 सुमित मौर्या
 


संबंधित आलेख: