इधर पुलिस और एसटीएफ ढूंढ़ती रही! उधर नाम बदलकर दुबई भाग गया गुड्डू मुस्लिम, अब फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले की तलाश

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकाण्ड में वांछित चल रहे इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत छोड़कर फरार हो गया है। खबरों की मानें तो यह शातिर अपराधी पिछले महीने दुबई भाग गया है। वह बीती 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट से गया है। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया। अतीक अहमद गैंग के इस सदस्य का काफी वक्त से कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। अब सामने आया है कि शातिर अपराधी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद किसने की थी। अपने चालाक स्वभाव के लिए जाना जाने वाला गुड्डू उत्तर प्रदेश और बिहार में अतीक अहमद और कई अन्य माफियाओं के लिए काम कर रहा था। गुड्डू मुस्लिम 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या के मामले में वांछित है। उसपर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था और गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलरर जारी किया गया था। राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली में पुलिस और एसटीएफ की छापेमारी के बाद भी गुड्डू का पता नहीं चल पाया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानकारी देने का इशारा किया था। लेकिन वह कुछ बोल पाता उससे पहले ही हमलावरों ने उसे मार दिया।