• Home
  • News
  • Horrible incident: Mobile battery explodes during charging! Man's face and eyes injured, hair-raising video surfaced

खौफनाक घटनाः चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी में हुआ धमाका! शख्स के चेहरे और आंख में आई चोट, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो आया सामने

  • Awaaz Desk
  • January 12, 2025
Horrible incident: Mobile battery explodes during charging! Man's face and eyes injured, hair-raising video surfaced

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। यहां मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। बैटरी फटने से दुकानदार घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि धमाके के दौरान दुकानदार मोहसिन की आंख और चेहरे में चोट आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की शाम बिजनौर जिले के अफजलगढ़ स्थित सवाला गांव में एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में ये घटना हुई है। इसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मोबाइल बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दुकान के मालिक मोहसिन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय डॉक्टर से उपचार दिलाया गया। दुकानदार मोहसिन अपने ग्राहक के मोबाइल को ठीक करने से पहले उसे चार्ज कर रहा था, तभी अचानक मोबाइल की बैटरी में कुछ गड़बड़ हुई और वह फट गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण बैटरी के टुकड़े और अन्य पार्ट्स दुकानदार के चेहरे और आंख में जा लगे, इससे वह घायल हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान के अंदर का सारा माहौल भयावह हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


संबंधित आलेख: