• Home
  • News
  • Horrific accident: Huge collision between bus and car on expressway! 7 people died on the spot, a nap snatched away seven lives

भीषण हादसाः एक्सप्रेसवे पर बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत! 7 लोगों की मौके पर ही मौत, नींद की झपकी ने छीन ली सात जिंदगियां

  • Awaaz Desk
  • August 04, 2024
Horrific accident: Huge collision between bus and car on expressway! 7 people died on the spot, a nap snatched away seven lives

इटावा। यूपी के इटावा से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार चालक को नींद की झपकी आने की वजह से बस और कार की टक्कर हो गई।। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन से बाहर चली गई और लखनऊ से आ रही एक स्लीपर बस में जा टकराई। कार द्वारा बस को मारी गई टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के तुरंत बाद रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। बस के हाईवे से नीचे गिरते ही चीख पुकार मच गई। कार और बस की इस टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन यात्री बस के बताए जा रहे हैं। कार द्वारा बस को मारी गई टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के तुरंत बाद रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। बस के हाईवे से नीचे गिरते ही चीख पुकार मच गई। कार और बस की इस टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन यात्री बस के बताए जा रहे हैं। मरने वालों की पहचान कन्नौज निवासी प्रद्युम (24 साल), मोनू (25 साल), चंदा (50 साल) के रूप में हुई है। ये तीनों कार में सवार थे जबकि बस में यात्रा कर जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान ओम प्रकाश (50) निवासी लखीमपुर खीरी, राजू शाह निवासी अमेठी और एक अज्ञात के रूप में हुई है।


संबंधित आलेख: