जीवन भर तुमसे प्यार करता रहूंगा...! शेफाली की मौत से टूटे पति पराग त्यागी, इमोशनल पोस्ट पढ़कर भावुक हुए लोग

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। विगत 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई। इस खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को झंकझोर कर रख दिया। उनके जाने के बाद बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने उनकी मौत के 5 दिन बाद एक इमोशनल नोट साझा किया है। अपने इस लंबे पोस्ट के साथ उन्होंने शेफाली जरीवाला की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें न सिर्फ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है, बल्कि उनके निस्वार्थ भाव और हमेशा दूसरों को पहले रखने वाले भाव का भी जिक्र किया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
पराग त्यागी ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'शेफाली, मेरी परी - हमेशा अमर रहने वाली कांटा लगा - जो दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उससे कहीं ज्यादा थी। वह अनुग्रह में लिपटी हुई आग थी, तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित। एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी, लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्रेम थी। वह सबकी मां थी, हमेशा दूसरों को पहले रखती थी, अपनी उपस्थिति से आराम और गर्मजोशी प्रदान करती थी।'
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'एक उदार बेटी। एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिम्बा की एक अद्भुत मां। एक सुरक्षात्मक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक बेहद वफादार दोस्त जो अपने प्रियजनों के साथ साहस और करुणा के साथ खड़ी रही। दुख की अराजकता में शोर और अटकलों से बह जाना आसान है, लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए -जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया। उसने जो खुशी जगाई, उससे। जिन लोगों की उसने जान बचाई है। मैं इस धागे की शुरुआत एक साधारण प्रार्थना से कर रहा हूं: यह जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे। ऐसी यादों से जो उपचार लाएं। ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जीवित रखें। उसे उसकी विरासत बनने दो, एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है कि उसे कभी नहीं भुलाई जा सकेगी। जीवन भर तुमसे प्यार करता रहूंगा।'