• Home
  • News
  • Mahakumbh of faith! Preparations intensified for Mauni Amavasya, plan to run more than 6 thousand buses and more than 150 fair special trains

आस्था का महाकुंभ! मौनी अमावस्या को लेकर तेज हुईं तैयारियां, 6 हजार से अधिक बसें और 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना

  • Awaaz Desk
  • January 24, 2025
Mahakumbh of faith! Preparations intensified for Mauni Amavasya, plan to run more than 6 thousand buses and more than 150 fair special trains

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में आस्था का महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ के 12वें दिन तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। वहीं 27 जनवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होगी। इस बीच मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं मौनी अमावस्या पर करीब 6000 से ज्यादा यूपी रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। प्रयागराज रेल मंडल ने भी मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है, जो अपने आप में भारतीय रेलवे के लिए एक कीर्तिमान होगा। बता दें कि मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। उनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। ट्रेनों के अवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया। वहीं यूपी सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल और नो-वीआईपी जोन घोषित करने से लेकर किसी भी सुरक्षा मुद्दे या भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए योजना तैयार कर व्यापक व्यवस्था की गई है। इसका मतलब ये है कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ एरिया में गणमान्य व्यक्तियों के लिए कोई वीआईपी प्रोटोकॉल या श्रद्धालुओं सहित किसी भी श्रद्धालु के लिए पास प्रणाली नहीं होगी। इसके अलावा वाहनों को पहले से तय किए गए निर्धारित पार्किंग स्थल से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।


संबंधित आलेख: