महालक्ष्मी हत्याकाण्डः तो क्या ओडिशा के शख्स ने टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखा था शव! पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

नई दिल्ली। बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकाण्ड के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर अब पुलिस आगे की कार्यवाही करने जा रही है। बता दें कि बेंगलुरु शहर के व्यालिकावल इलाके में एक 29 साल की महिला के शरीर के कई टुकड़े फ्रिज में मिले थे। इस मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक संदिग्ध की तलाश कर रही है। महिला का नाम महालक्ष्मी था, वह व्यालिकावल के विनायक नगर इलाके में अकेली रहती थी। जब उसके शरीर के कई टुकड़े फ्रिज में मिले तो कई सवाल उठने लगे। सोमवार को बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने हत्यारे की पहचान कर ली है, लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि इस हत्या ने पूरे बेंगलुरु को हिलाकर रख दिया है, सरकार इसे काफी गंभीरता से ले रही है। खबरों के मुताबिक गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि हत्यारे को पकड़ने के बाद हम और जानकारी जुटाएंगे। दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, अब तक मिले सबूत और गवाहों की बुनियाद पर पता लग पाया है कि हत्यारा ओडिशा में है।
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे हत्या के सिलसिले में ओडिशा के रहने वाले रंजन कुमार नाम के एक की शख्स की तलाश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस की दो टीमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हैं और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उसका मोबाइल फोन बंद है। अधिकारी ने बताया कि महालक्ष्मी और रंजन कुमार 2023 से दोस्त थे और एक ही मॉल में काम करते थे। मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट में टीम लीडर के तौर पर काम करने वाली महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से अलग हो गई थीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महालक्ष्मी और कुमार रिलेशनशिप में थे और हाल ही में उसे पता चला कि वह किसी दूसरे आदमी के साथ है। अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर महालक्ष्मी से इस बारे में बात की थी और यही उसकी हत्या का कारण हो सकता है। पुलिस ने महालक्ष्मी से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की, उनके पति हेमंत दास, मां मीना राणा और उनके साथ काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है। जांच के दौरान ही पुलिस को पता लगा कि रंजन कुमार बेंगलुरु से बाहर है तो शक गहराया।
पुलिस ने फिर रंजन कुमार के भाई से संपर्क किया, जिसने उन्हें बताया कि उसने उसे फोन करके महालक्ष्मी की हत्या करने की बात बताई थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने कुमार को राज्य छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने कहा कि कुमार ने पश्चिम बंगाल से अपने भाई को फोन किया था और यह उसकी आखिरी लोकेशन थी।