• Home
  • News
  • Maharashtra: Sedition case filed for writing Pakistan Zindabad! The accused works in a company

महाराष्ट्र: पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज! एक कंपनी में काम करता है आरोपी 

  • Tapas Vishwas
  • May 23, 2025
Maharashtra: Sedition case filed for writing Pakistan Zindabad! The accused works in a company

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने कथित रूप से मशीन पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा है। उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो दो सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड मिला। क्या उसका किसी संगठन से संबंध है? पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। आरोपी का नाम उमर शेख गफ्फार है। बताया जाता है कि 19 मई को उमर शेख गफ्फार कंपनी में काम कर रहा था।  रात 11 बजे कंपनी के सुजीत तंदूरे ने सुरक्षा अधिकारी अशोक धवले से संपर्क कर बताया कि डिस्क असेंबली विभाग में इमेज मार्किंग मशीन नंबर 952 पर नारंगी रंग से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा हुआ है। इसके बाद कंपनी मैनेजर को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही मशीन पर लिखा टेक्स्ट मिटा दिया गया। यह पता लगाने के लिए जांच की गई कि यह टेक्स्ट किसने मिटाया। पता चला कि शेख उमर ने यह हरकत की है। इस बारे में पूछे जाने पर उसने कहा मैंने यह मजाक में किया था। और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। 

कंपनी की ओर से 22 मई को एमआईडीसी सिडको पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। घटना की जानकारी मिलते ही एटीएस की टीम ने थाने में उमर से पूछताछ की। शेख उमर के खिलाफ एमआईडीसी सिडको थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसने अपने मोबाइल में अलग-अलग ऐप इस्तेमाल किए हैं। करीब छह घंटे तक उसके घर की तलाशी के दौरान दो सिम कार्ड और चार से पांच सिम कार्ड कवर एक बैंक पासबुक बरामद हुआ है। पुलिस इंस्पेक्टर गजानन कल्याणकर ने बताया,क्या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया था? वह पाकिस्तान को लेकर इतना उत्साहित क्यों था? पुलिस और एटीएस ऐसे कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है। पुलिस उसके सोशल मीडिया की भी जांच कर रही है। 


संबंधित आलेख: