हिमाचल में बड़ा हादसाः शिमला के नारकंडा के पास खाई में गिरा वाहन! आधी रात में मची चीख-पुकार, 32 लोग घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नारकंडा के पास एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 को आईजीएमसी रेफर कर दिया है । अन्य का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रैवलर में सवार लोग रिकांगपिओ से नेपाल जा रहे थे। कुमारसैन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैवलर चालक राजकुमार मामला दर्ज किया गया। बीएमओ कुमारसेन अंकुश ठाकुर ने बताया कि कुल 32 घायल अस्पताल लाया गया था।
देर रात हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी जुट गए।