• Home
  • News
  • Major accident in Ramban, Jammu and Kashmir! Army truck falls into 700 feet deep gorge, 3 soldiers martyred

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा! 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद

  • Awaaz Desk
  • May 04, 2025
Major accident in Ramban, Jammu and Kashmir! Army truck falls into 700 feet deep gorge, 3 soldiers martyred

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां रामबन जिले में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान सेना का एक ट्रक फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11ः30 बजे हुआ था। सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले में शामिल था। बता दें कि SDRF, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन सैनिक बलिदान हो गए। शहीद हुए सैनिकों का नाम अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर है। उनके शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि हादसा इतना दर्दनाक है कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे के ढेर में तब्दील हो गया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में दिसंबर 2024 में भी बड़ा हादसा हुआ था। पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में कुल 10 जवान सवार थे। पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में एक भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों के अनुसार, सेना के जवान वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। 


संबंधित आलेख: