• Home
  • News
  • Mangalayatan launched 'TB will lose, the country will win' campaign! People took pledge to make India 'TB free'

मंगलायतन ने चलाया ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ अभियान! लोगों ने लिया ‘टीबी मुक्त’ भारत बनाने का संकल्प

  • Awaaz Desk
  • January 13, 2025
Mangalayatan launched 'TB will lose, the country will win' campaign! People took pledge to make India 'TB free'

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम और स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट के संयुक्त तत्वावधान में बेसवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘100 दिवसीय टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया, जोकि स्मार्ट संस्था द्वारा वित्तपोषित कार्यक्रम ‘सेहत सही, लाभ कई’ का हिस्सा है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संतोष कुमार गौतम के निर्देशन में हुआ। इस दौरान लोगों ने पूर्ण समर्पण की भावना से भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की शपथ लेते हुए कहा कि टीबी हारेगा, देश जीतेगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष गौतम ने 100 टीबी उन्मूलन अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेसवां के अधीक्षक डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि पौष्टिक आहार की कमी, शराब और अन्य दूसरे किस्म के नशे टीबी की बीमारी के कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी किस्म का नशा टीबी के टीबी से संक्रमित व्यक्ति के उपचार में सबसे बड़ी बाधा है। ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष, बेसवां रनवीर सिंह ने टीबी जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव योगदान के लिए आश्वासन दिया। टीबी अधिकारी इगलास अवनेंद्र ने टीबी की जांच की प्रकिया के बारे में विस्तार से बताया। मंगलायतन विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक विभाग के डाक्टर अनूप मिश्रा ने टीबी के शुरूआती लक्षणों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मनीषा उपाध्याय और आभार संयोजक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने किया। आयोजन में रेडियो नारद के आरजे वीर प्रताप सिंह, मंयक जैन, मुकेश ठेनूवा, लवकुश, विकास, आकांक्षा, विदुषी, आदित्य का योगदान रहा।


संबंधित आलेख: