• Home
  • News
  • Manish Sisodia made a big statement after coming out of the CBI office, does not care if he has to stay in jail!

सीबीआई ऑफिस से बाहर निकलकर मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, जेल में रहना पड़े तो परवाह नहीं! 

  • Awaaz Desk
  • February 26, 2023
Manish Sisodia made a big statement after coming out of the CBI office, does not care if he has to stay in jail!

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए अपने घर से सीबीआई ऑफिस की ओर निकल चुके हैं। इस दौरान उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हजारों पार्टी कार्यकर्ता सिसोदिया के घर के बाहर पहुंचे हुए हैं। इसी सबको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हंगामा होने की आशंका जताई थी, जिसको लेकर प्रशासन ने सिसोदिया के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया।

कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो परवाह नहीं: सिसोदिया
CBI ऑफिस पूछताछ के लिए जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "आज फिर CBI ऑफिस जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।"

केजरीवाल ने की मनीष सिसोदिया का मनोबल
मनीष सिसोदिया के ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उनके रीट्वीट करते हुए लिखा- भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे।

आप को सता रहा है सिसोदिया की गिरफ्तारी का डर
वहीं, आम आदमी पार्टी को डर है कि शायद आज सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। इसको लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। मुंबई में शुक्रवार शाम एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि पूरा ताना-बाना सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुना गया है। सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआइ मुख्यालय बुलाया गया है, जहां सीबीआइ उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आम आदमी पार्टी में उनके योगदान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया का पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान है।


संबंधित आलेख: