• Home
  • News
  • Minor girl fell from 15th floor! Bloody body found in society after 12 hours

15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग लड़की! 12 घंटे बाद सोसाइटी में लहूलुहान हालत में मिला शव 

  • Tapas Vishwas
  • May 24, 2024
Minor girl fell from 15th floor! Bloody body found in society after 12 hours

गुरुग्राम सेक्टर 37 सी रामप्रस्था सोसाइटी में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग 15वीं मंजिल से गिरी है। वो सोसाइटी में नौकरानी का काम करती थी। नाबालिग का शव 12 घंटे बाद लहूलुहान हालत में मिला। सूचना मिलते ही सेक्टर 10 थाना पुलिस समेत अपराध शाखा और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। 

गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग? परिजनों की मानें तो किशोरी की उम्र करीब 17 साल थी। वो रामप्रस्था सोसाइटी में घरेलू नौकरानी का काम करती थी। रोजाना की तरह किशोरी 21 मई को भी सोसाइटी के टावर बी के तीन फ्लैट में काम करने गई थी। जिसके बाद देर रात तक नहीं लौटी। परिजन जब उसे ढूंढते हुए सोसायटी पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने किशोरी के सोसाइटी से जाने की बात कह दी, लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंची।  परिजन रात भर किशोरी को ढूंढते रहे। 22 मई की सुबह परिजन सेक्टर 10 थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की. 22 मई की दोपहर को सोसाइटी की पिछली तरफ किशोरी का शव लहूलुहान हालत में मिला। मृतक के भाई सुल्तान ने बताया कि जब वो अपनी बहन को ढूंढने गए तो सिक्योरिटी गार्ड उन्हें गुमराह करते रहे। उन्हें सोसाइटी के अंदर तक प्रवेश नहीं करने दिया। किशोरी के भाई ने कहा कि जिस हालत में उन्हें शव मिला है।  उससे लगता है कि उनकी बहन को ऊपर से नीचे फेंका गया है। जब वो काम करने टावर में चौथी व चौदहवीं मंजिल पर जाती थी, तो वो इस बिल्डिंग में इससे ऊपर के फ्लोर पर कैसे पहुंची? पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो, उसमें किशोरी लिफ्ट में आती-जाती दिखाई दी। बताया जा रहा है कि किशोरी 19वीं मंजिल तक गई थी। वहीं किशोरी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान किशोरी के शव से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है।  जिससे ये लगे कि उसे कोई संघर्ष करना पड़ा हो। शव से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं. किशोरी खुद गिरी है या उसे धक्का दिया गया है।  ये जांच का विषय है। गुरुग्राम पुलिस की मानें तो सोसायटी की 15वीं मंजिल की बालकनी में फिंगरप्रिंट और चप्पल के निशान दीवार पर मिले हैं। जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। वहीं मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। 


 


संबंधित आलेख: