• Home
  • News
  • Nainital: A health camp proposed by the health committee was organized in the municipality premises! Free health tests were done by all the people including environment friends.

नैनीताल:नगर पालिका प्रांगण में स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रस्तावित स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन!पर्यावरण मित्रों सहित तमाम लोगो ने करवाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

  • Kanchan Verma
  • January 14, 2023
Nainital: A health camp proposed by the health committee was organized in the municipality premises! Free health tests were done by all the people including environment friends.

नगर पालिका नैनीताल में बीते रोज स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रस्तावित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पालिका कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष गजाला कमाल ने बताया कि अब प्रति तीन माह में ये स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यावरण मित्र जो प्रतिदिन सर्दी हो चाहे बरसात या फिर गर्मी तत्परता के साथ शहर की गंदगी दूर करते है जिस कारण इनकी मृत्यु दर भी अधिक होती इसी को देखते हुए स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष होने के नाते  एवं समिति के सदस्यों ने ये स्वास्थ्य शिविर प्रस्तावित किया था। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके बाद पालिका प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।


पालिका में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में सौ के करीब लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और निःशुल्क स्वास्थ्य सलाह ली। शिविर में ब्लड प्रेशर,डाइबिटीज, हार्ट डिजीज और कई अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया।
इस दौरान पालिका में स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष और नगर पालिका की सभासद गजाला कमाल, ईओ आलोक उनियाल, ईओ पूजा चंद्रा नगर पालिका अध्यक्ष,निर्मला चन्द्रा,रेखा आर्य,दया सुयाल, सपना बिष्ट,सहित तमाम पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: