• Home
  • News
  • Nainital: A youth was brutally beaten up in Mukteshwar! Zero FIR was registered in Banbhulpura and the police transferred the case

नैनीतालः मुक्तेश्वर में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट! बनभूलपुरा में जीरो एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने हस्तांतरित किया मामला

  • Awaaz Desk
  • June 20, 2025
Nainital: A youth was brutally beaten up in Mukteshwar! Zero FIR was registered in Banbhulpura and the police transferred the case

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक विशेष समुदाय के युवक के साथ नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाचूली में बेरहमी से मारपीट करने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। यही नहीं मारपीट करने वालों ने पीड़ित की कार को भी जमकर तोड़फोड़ की और उसका सामान भी लूट लिया। पूरे मामले में पीड़ित के तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को मुक्तेश्वर थाना को हस्तांतरित किया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले वसीम नाम के युवक ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 17 जुलाई को मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी कार से कपड़े और तिरपाल का फेरी करने गया था। फेरी करने का उसके पास पुलिस का सत्यापन प्रमाण पत्र और सभी कागजात उपलब्ध थे। इस दौरान धानाचुली में कुछ असामाजिक तत्वों ने उसको रोककर उसका धर्म पूछ उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने दरांती से उसके शरीर पर कई जगह चोट पहुंचाए। यहां तक की उसका गला और उसका एक अंग काटने का भी प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसको घुमाया। उसके सभी कागजात फाड़ दिए और उसके कार में भी तोड़फोड़ की । कार में रखे समान और नगदी भी लूट ली। इस दौरान किसी तरह से वह जान बचाकर हल्द्वानी पहुंचा, जहां हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर जीरो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुकदमा मुक्तेश्वर थाने को हस्तांतरित किया गया है। मामले की जांच मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित आलेख: