• Home
  • News
  • Nainital: Activists of Ek Samaj Shreshtha Samaj Sanstha sent a memorandum to PM Modi demanding the death penalty for the killer of Delhi's witness.

नैनीताल: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की साक्षी के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग के लिए पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

  • Kanchan Verma
  • June 03, 2023
Nainital: Activists of Ek Samaj Shreshtha Samaj Sanstha sent a memorandum to PM Modi demanding the death penalty for the killer of Delhi's witness.

नैनीताल। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दिल्ली की साक्षी के हत्यारे मानवता के आतंकवादी मोहम्मद साहिल खान को तुरन्त फाँसी देने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार से आतंकवाद का कोई नियम कानून नहीं होता है ठीक उसी प्रकार से मानवता के आतंकवादी लव जिहादी मोहम्मद साहिल खान ने दिल्ली की साक्षी को सरेआम चाकू से गोदकर पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर अपने आतंकवादी होने का सबसे बड़ा सबूत दिया है इसलिए बिना देर किए मानवता के आतंकवादी लव जिहादी साक्षी के हत्यारे मोहम्मद साहिल खान को तुरन्त फाँसी देकर उसकी मौत का वीडियो बनाकर सार्वजनिक किया जाए जिससे जैसी करनी वैसी भरनी के स्लोगन को और प्रखर कर भविष्य में होने वाली अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके और भारत सरकार ऐसे लव जिहादियों आतंकवादियों के विरुद्ध तत्काल सार्वजनिक तौर से फाँसी देने का कानून बनाए जिससे हमारे भारत देश को अपराध मुक्त बनाया जा सके क्योंकि हमारी भारतीय सेना भारत माता का मस्तक विश्व के पटल पर हमेशा कीर्तिमान के साथ ऊंचा रखने के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए भारत देश और हम सभी भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते है इसलिए भारत की आन बान शान के साथ खिलवाड़ करने वाले मानवता द्रोही लव जिहादियों आतंकवादियों को किसी भी कीमत में बख्शा जाना नहीं चाहिए इसलिए बिना देर किए तुरन्त मानवता के आतंकवादी लव जिहादी आतंकवादियों को मौत वास कराकर जहन्नुम भेज देना चाहिए जिससे भारत देश को मानवता द्रोही लव जिहादी आतंकवादी मुक्त देश बनाया जाए।

इस दौरान ज्ञापन देने में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मार्गदर्शक पीयूष शर्मा पूजा लटवाल उमाकान्त दास अधिवक्ता विजय प्रताप पाण्डेय समाजसेवी मनोज कुमार मुकेश साहू प्रदीप राय रितिक साहू बरखा शर्मा मंजू शाह चंपा त्रिपाठी सुनीता तिवारी पूजा जोशी जानकी रैगाई रिंकी गुप्ता प्रीती आर्या शैफाली जयसवाल कंचन जोशी काजल खत्री नीतू रौतेला नन्दकिशोर आर्या राजेश साहू प्रणव विश्वास मनोहर मांझी नीलेश गुप्ता जानकी कश्यप सुशील राय संदीप यादव रोहतास प्रजापति अशोक कुमार बाल्मीकि दीपक कुमार मुकेश कुमार सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे।


संबंधित आलेख: