नैनीतालः बलियानाला ट्रीटमेंट कार्यों के निरीक्षण को पहुंचे महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर
नैनीताल। बीते वर्षों से नैनीताल की रीढ़ कहे जाने वाले बलियानाला का ट्रीटमेंट कार्य प्रगति पर है। आज उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने बलियानाले में किए जा ट्रीटमेंट के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पोलोवरम परियोजना प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय सरकार भारत के पूर्व प्रमुख (जियो) एनएचपीसी लिमिटेड विशेषज्ञ भास्कर दत्त पाटनी ने महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर को बताया कि भूस्खलन क्षेत्र को बचाने व मजबूती प्रदान करने के लिए भूस्खलन क्षेत्र को मौनोलिथिक बनाने के साथ ग्राउटिंग की गई है। ताकि पहाड़ी को गिरने से रोका जा सके। बता दें कि नैनीताल के बलियानाले का 173 करोड़ में ट्रीटमेंट का काम शुरू किया गया है, जिसमें नैनीताल की बड़ी आबादी को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा काम शुरू किया गया है। दरअसल बलियानाले के कटाव से नैनीताल को खतरा बना हुआ था और पिछले 15 सालों में तेजी से पहाड़ी में कटाव हो रहा था।