• Home
  • News
  • Nainital: Big boulders fell from the hill! Major accident averted due to lack of traffic, PWD smoothed the traffic

नैनीतालः पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डर! आवाजाही न होने से टला बड़ा हादसा, पीडब्ल्यूडी ने सुचारू किया यातायात

  • Awaaz Desk
  • July 25, 2024
 Nainital: Big boulders fell from the hill! Major accident averted due to lack of traffic, PWD smoothed the traffic

नैनीताल। नैनीताल में मल्लीताल स्थित बारह पत्थर से लगी हांडी मांडी की पहाड़ी से तड़के सवेरे बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गए। इन बोल्डरों के साथ कुछ पत्थर भी सड़क और नीचे चले गए। राहत की बात ये रही कि इस दौरान इस व्यस्त मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। किलबरी, पंगोट, घुंघुंखान, विनायक, सौड़, बगड़, कुंजखड़क, बांसी, छडा, बागनी, जलना, डोला, आंवला, कोटाबाग आदि बड़े क्षेत्र को नैनीताल से जोड़ने वाले इस मार्ग में सवेरे से ही यातायात के लिए टैक्सी जीपें और निजी वाहन चलाने लगते हैं। इतना ही नहीं ये मार्ग ही बारह पत्थर को शेरवानी, आरिफ, सैनिक स्कूल पॉलिटेक्निक, टांकी बेंड आदि जाने का भी महत्वपूर्ण मार्ग है। अभी मार्ग में बोल्डर के बगल से एक स्थान होने के चलते लोग सतर्कता से अपने वाहन निकाल रहे है। बताया जा रहा हैं की सुबह पहाड़ी से एक बोल्डर मुख्य मार्ग में आया पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने जेसीबी के द्वारा मार्ग से बोल्डर हटाया गया, उसके बाद यातायात सुचारु हुआ। 


संबंधित आलेख: