• Home
  • News
  • Nainital: Case of violation of liquor policy by bar businessmen! Hearing on PIL, High Court directed to submit report in a week

नैनीतालः बार कारोबारियों द्वारा शराब नीति का उल्लंघन करने का मामला! जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश

  • Awaaz Desk
  • June 20, 2025
Nainital: Case of violation of liquor policy by bar businessmen! Hearing on PIL, High Court directed to submit report in a week

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में हल्द्वानी में बार कारोबारियों द्वारा शराब नीति का उल्लंघन किए जाने को लेकर दायर जनहित जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार से बार कारोबारी द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि हल्द्वानी निवासी प्रकाश पांडे ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हल्द्वानी में बार कारोबारियों द्वारा शराब नीति का उल्लंघन कर शहर में बड़े-बड़े होडिंग लगाए गए है। जिसका बुरा प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है। याचिका में हल्द्वानी में कुछ बार कारोबारियों द्वारा सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर पार्किंग में उपयोग की जा रही है। याचिका में शराब नीति का उल्लंघन और अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई है।
 


संबंधित आलेख: