नैनीताल:अयार पाटा क्षेत्र में बिजली के पोल में लगी आग!

नैनीताल में आयार पाटा क्षेत्र के बियाना लॉज क्षेत्र में बिजली के पोल में अचानक आग लग गयी,जिसके बाद स्थानीय लोगों ।के हड़कंप मच गया। सभासद मनोज साह जगाती ने सूखाताल में शिकायत नम्बर में कॉल की मनोज का आरोप है कि कॉल करने पर शिकायत नम्बर उठाने वाला कर्मचारी नशे में धुत था ,फिर उनके द्वारा जेई और एसडीओ को कॉल कर के लाइट बन्द करवाने के लिए कहा गया। मनोज ने बताया कि पोल में करीब आधे घंटे तक आग लगती रही।पोल के नीचे स्कूटी और बाइक भी खड़ी थी अगर उन में आग लग जाती बहुत नुकसान होता साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गनीमत रही कि एसडीओ ने फोन उठा लिया और क्षेत्र का बिजली कनेक्शन सेट डाउन करा दिया। फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।