• Home
  • News
  • Nainital: Forest fire increased tension! Now the Air Force helicopter takes the lead, read the specialty of MI-17 helicopter in the link

नैनीतालः जंगलों की आग ने बढ़ाई टेंशन! अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने संभाला मोर्चा, लिंक में पढ़ें एमआई-17 हेलीकॉप्टर की खासियत

  • Awaaz Desk
  • April 27, 2024
Nainital: Forest fire increased tension! Now the Air Force helicopter takes the lead, read the specialty of MI-17 helicopter in the link

नैनीताल। गर्मी का मौसम आते ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुमाऊं मंडल के जंगलों में आग लगने की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, कई जंगल राख हो गए हैं। जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने पहुंचे वायुसेना के एमआई-17 हैलीकॉप्टर की ताकत उसकी बैम्बी बकेट में है जो झीलों से पानी भरकर आग वाले स्थानों में बौछार करता है। रूस में बनी इस बकेट में लगभग 5000 लीटर पानी भरने की श्रमता है। अमेरिका के बाद भारत में पहली बार इसका इस्तेमाल मणिपुर व तिरुपति मंदिर के समीप किया गया था। अब उत्तराखण्ड में आग का तांडव देखते हुए इसके इस्तेमाल के लिए यहां विशेष रूप से भेजा गया है।

नैनीताल के आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने एयरफोर्स का एमआई-17 हैलीकॉप्टर लगा दिया है। शनिवार सवेरे से शुरू हुए इस मिशन में हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरा और पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई। इससे पहले भी वर्ष 2016-21 में वनाग्नि के अनियंत्रित चलते एमआई-17 हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था। नैनीताल से लगे पाइंस, भूमियाधार, ज्युलिकोट, नारायणनगर, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि के जंगल इनदिनों बुरी तरह से धधक रहे हैं। इस वर्ष बरसात नहीं के बराबर होने के कारण सूखे जंगल जगह-जगह जल रहे हैं।


संबंधित आलेख: