• Home
  • News
  • Nainital: Glass hall becomes liquor den on cold road! AAP workers met Sub Collector, sent memorandum to DM for action

नैनीतालः ठण्डी सड़क पर शराब का अड्डा बना कांच का हाल! उपजिलाधिकारी से मिले आप कार्यकर्ता, कार्यवाही के लिए डीएम को भेजा ज्ञापन

  • Awaaz Desk
  • October 03, 2024
Nainital: Glass hall becomes liquor den on cold road! AAP workers met Sub Collector, sent memorandum to DM for action

नैनीताल। आम आदमी पार्टी का एक शिष्टमंडल आज गुरूवार को अपर जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने नैनीताल ठंडी सड़क में गोल्जू मंदिर के समीप बने कांच के हाल का दुरुप्रयोग करते हुए इसे शराब का अड्डा बना दिया गया है। कहा कि यह स्तिथि न केवल स्थानीय निवासियों के लिए खतरा उत्पन्न कर रही हैं बल्कि इससे क्षेत्र की शांति और सामाजिक व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हैं। शराब के सेवन से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि वहां पर पुलिस की गश्त के साथ ही कैमरा लगाए जाने चाहिए, तकि क्षेत्र का माहौल सही बना रहे। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका, मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, सूरज कुमार, ललित पन्त, गौरव कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी, सुनील कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, अधिवक्ता पड़ियार, मोहित राजपूत आदि थे।


संबंधित आलेख: