• Home
  • News
  • Nainital: Kuta congratulated Dr. Pant and Dr. Swati

नैनीतालः कूटा ने डॉ. पंत और डॉ. स्वाति को दी बधाई

  • Awaaz Desk
  • July 31, 2024
Nainital: Kuta congratulated Dr. Pant and Dr. Swati

नैनीताल। डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. भूपेश पंत तथा डॉ. स्वाति जोशी का शिक्षा शास्त्र में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा चयन होने तथा डॉ. पंत द्वारा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में पदभार ग्रहण करने पर कूटा ने खुशी व्यक्त की है। डॉ. भूपेश वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के वित्त पोषित इंटीग्रेटेड बीएड में हेड के रूप में सेवा दे रहे थे। इससे पूर्व डॉ. पंत ने रामनगर महाविद्यालय में भी सेवा दी है। डॉ. भूपेश ने एमएससी वनस्पति विज्ञान डीएसबी परिसर से की तथा डॉ. जीएस नयाल अल्मोड़ा के निर्देशन में शिक्षा में पीएचडी प्राप्त की। डॉ. स्वाति जोशी ने प्रो. विजया ढौंडियाल के निर्देशन में शोध कार्य किया तथा लोहाघाट महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है। कूटा ने डॉ. पंत, डॉ. स्वाति को शुभकामनाएं दी है। कूटा ने भारत के खिलाड़ी मनु भाकर तथा सरबजोत सिंह के ब्रांज मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया है। एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सामंत, महासचिव प्रो. ललित तिवारी सहित कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह, डॉ. उप्रेती, डॉ. सरोज ने डॉ. पंत को बधाई दी है। वहीं कूटा ने साक्षी गेस्ट हाउस नैनीताल के मैनेजर यशोधर शर्मा तथा एलपी नैथानी के निधन पर शोक व्यक्त किया।


संबंधित आलेख: