नैनीतालः उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत से मिला कूटा का शिष्टमंडल! प्राध्यापकों की समस्याएं गिनाईं, सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से शिष्टाचार मुलाकात कर प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। कूटा ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्षों से संविदा तथा अतिथि शिक्षक सेवा से रहे हैं, परंतु उनको सम्मानजनक वेतन नहीं मिल रहा है। कूटा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों द्वारा इन शिक्षकों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार 57700 प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। साथ ही एक जे आर एफ को भी इनसे अधिक छात्रवृति मिल रही है। कूटा के शिष्टमंडल कहा कि सरकार को इनको सम्मान जनक वेतन 57700 रुपए दिए जाना चाहिए। कूटा ने ये भी कहा कि 10 वर्षों से अधिक कार्य करने वाले उक्त शिक्षकों को नियमित किया जाए। ऐसे प्रोफेसर जिनको 10 वर्ष से अधिक प्रोफेसर के पद पर हो गए हैं उनको यूजीसी नियमानुसार वेतन लेवल 15 भी स्वीकृत किया जाना चाहिए। कूटा के शिष्टमंडल में प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. मोहित रौतेला के साथ.साथ विधायक सरिता आर्य ने कूटा की मांग का समर्थन किया। इस अवसर प्रो. ललित तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा किया गया।