नैनीताल:रोटरी क्लब ने की भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को दस कम्प्यूटर 2 मशकबीन और 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा!देश के भविष्य विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए रोटरी क्लब जारी रखेगा प्रयास!

नैनीताल 23 मई 2023
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में आज रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय को दस कम्प्यूटर 2 मशकबीन, और 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई। इस दौरान रोटरी क्लब के सदस्यों के स्वागत में विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर क्लब के सदस्यो का विद्यालय के बाल - सैनिकों ने उन्हें परेड की सलामी दी और सभागार में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें उत्तराखंड के लोक त्यौहार फूलदेई (फूल और बसन्त से सम्बंधित) की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस त्यौहार में गुड़ से बना भोजन प्रमुख माना जाता है जो चैत महीने की संक्रान्ति को मनाया जाता है,फूलदेई के इस पारंपरिक त्यौहार को बच्चों ने अपनी कलाकारी के माध्यम से प्रस्तुत भी किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय सदस्य डॉ ० भुवन उनहेलकर आई ० टी ० प्रोफेसर पूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने अपने सारगर्वित सम्बोधन में बच्चों को अनेक जानकारी दी और देशप्रेम के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डॉ ० सुभाष जैन, बबीता जैन , लक्ष्मी खन्ना , डॉ ० अरूण सिंघल , गुलशन भ्रामरी , सुमित खन्ना आदि उपस्थित रहे। रोट्रीयन सुमित खन्ना भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जिस विद्यालय से मैंने इतना कुछ सीखा है उस विद्यालय के लिए मैं कुछ बेहतर कर पाऊं। रोटरी क्लब से जुड़कर मेरा ये प्रयास कुछ हद तक कामयाब भी हो रहा है। आगे भी विद्यालय के लिए इसी तरह कार्य किये जायेंगे।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने सभी अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया और उन्हें विद्यालय के संक्षिप्त इतिहास के बारे में भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ ० रेनू ,डॉ ० नीलम, आलोक कुमार , मीनाक्षी , चन्द्रप्रकाश , गीतिका , उत्कर्ष बोरा , मनोज , अवन्तिका और निशा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण सती ने किया।