नैनीतालः स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज! खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, नेशनल गेम्स के लिए होगा चयन

नैनीताल। उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए नैनीताल के डीएसए मैदान में स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस दौरान तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम फिंचा राम चौहान ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि बॉक्सिंग के जनक और पूर्व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सभी 13 जिलों से आए 135 युवा बॉक्सर प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि पैदा करना है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन बालक व बालिका वर्ग में 45 से अधिक मुकाबले खेले गए। उन्होंने कहा कि आगामी नेशनल खेलों के लिए टीम का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।