• Home
  • News
  • Nainital: The public is being fooled by increasing the fare of the ropeway for Snow View and making the dinosaur park ticket free? Know the whole matter in the link

नैनीताल:स्नो व्यू के लिए रोपवे का किराया बढ़ाकर डाइनासोर पार्क का टिकट फ्री कर जनता को बनाया जा रहा है मूर्ख?क्या है पूरा मामला जानिए लिंक में

  • Arun Kumar Shah
  • June 06, 2023
Nainital: The public is being fooled by increasing the fare of the ropeway for Snow View and making the dinosaur park ticket free? Know the whole matter in the link

सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटन नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है। यहां यूँ तो सालभर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है लेकिन मई और जून में खासतौर पर नैनीताल पर्यटकों से भर जाता है। ये दो महीने टूरिज्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते है इन्ही दिनों नैनीताल में हर तरह का कारोबार खूब फलता फूलता है। चाहे होटल इंडस्ट्री हो या फ़ूड इंडस्ट्री, चाहे लोकल बिजनेस हो या टूरिज्म से होने वाला रेवेन्यू हो। सीजन के वक्त पर्यटकों से सभी को खासा प्रॉफिट मिलता है। मई जून से पहले ही प्रशासन भी नैनीताल के तमाम टूरिस्ट स्पॉट को हाईलाइट करता है और ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त करने में लग जाता है।

नैनीताल के महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट में से एक है स्नो व्यू जहाँ के लिए पैदल मार्ग के अलावा रोपवे से लोग आते जाते है।लेकिन रोपवे का प्रति व्यक्ति किराया अब इतना बढ़ा दिया गया है कि एक सामान्य परिवार के लिए एक साथ रोपवे से स्नो व्यू पॉइंट तक जाना बेहद मुश्किल होने लगा है।

जी हां ! अब रोपवे का प्रति व्यक्ति किराया 360 रुपये कर दिया गया है जिसमे डाइनासोर पार्क का अतिरिक्त किराया इस शर्त के साथ जोड़ा गया है कि यह किराया दस रुपये प्रति वर्ष की दर से बढ़ता रहेगा। इस वर्ष डाइनासोर पार्क के ठेकेदार और केएमवीएन के बीच एक समझौता किया गया है जिसके मुताबिक साल 2037 में डाइनासोर पार्क का किराया बढ़कर प्रतिव्यक्ति 200 रुपये हो जाएगा,जो कि वर्तमान में 50 रुपये प्रतिव्यक्ति है।

 

इतना ही नही पार्क का किराया आधा आधा ठेकेदार और केएमवीएन आपस मे बांटेंगे। और आम जनता को ये दिखाया जा रहा है कि डाइनासोर  पार्क टिकट रोपवे के साथ फ्री है।जबकि आरटीआई में मांगी गई सूचना में साफ लिखा है कि रोपवे का किराया डाइनासोर पार्क की वजह से बढ़ाया गया है।

 

इस तरह डाइनासोर पार्क को रोपवे के साथ जोड़कर किराया लेना स्थानीय लोगों को रास नही आ रहा क्योंकि उनका कहना है कि जो लोग स्थानीय है और अक्सर स्नो व्यू आते जाते है उन पर डाइनासोर पार्क का अतिरिक्त किराया जबरन थोपा जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति एक बार डाइनासोर पार्क विजिट कर चुका हो तो दोबारा उसी पार्क का किराया भला क्यो देगा जबकि उसकी इच्छा दोबारा डाइनासोर पार्क देखने की नही है। इससे जाहिर है कि डाइनासोर पार्क के अतिरिक किराए की वजह से रोपवे का किराया जबरन बढ़ाया गया है इससे आमजन को कोई फायदा नही है पर ठेकेदार और केएमवीएन को ही इससे फायदा पहुंच रहा है। 

बता दे कि 2015-16 तक रोपवे का किराया प्रतिव्यक्ति 150 रुपये था जबकि बच्चे का किराया 100 रुपये। साल 2016 में अप्रैल माह में किराया बढ़ाया गया और 2018 अप्रैल माह तक प्रतिव्यक्ति किराया 190 कर दिया गया जबकि बच्चे का किराया 120 कर दिया गया। इसके बाद 2018  अप्रैल माह से 2019 अप्रैल तक किराया फिर बढ़ाकर 230 कर दिया गया। बच्चे का किराया 150 कर दिया गया। इसके बाद 2019 अप्रैल माह से 2022 सितंबर माह तक किराए में फिर वृद्धि की गयी और प्रतिव्यक्ति किराया 300 और बच्चे का किराया 200 कर दिया गया। इसके बाद 2022 सितंबर माह से फिर किराए मेंवृद्धि की गई और दिसम्बर 2022 तक किराया बढ़ाकर 350 प्रतिव्यक्ति और 250 बच्चे का किराया कर दिया गया। इसके बाद अब डाइनासोर पार्क का अतिरिक्त शुल्क इस किराए में जोड़कर 360 रुपये प्रतिव्यक्ति और 260 रुपये प्रति बच्चा कर दिया गया है।

केएमवीएन और M/s Innovatiview नोएडा के ठेकेदार के साथ हुए इस समझौते में आम जनता पर जबरन डाइनासोर पार्क का किराया थोपा जा रहा है जिससे स्थानीय लोग नाराज है,उनका कहना है कि डाइनासोर पार्क का किराया रोपवे के किराए में न जोड़ कर अलग से रखा जाए ताकि जिस किसी को भी डाइनासोर पार्क में जाना हो वही वहां का टिकट ले न कि हर किसी को डाइनासोर पार्क के लिए मजबूर किया जाए।


संबंधित आलेख: